टोंक जिले दर्शनीय स्‍थल—Tonk District Attractions

देवधाम जोधपुरिया—

देवनारायण जी का दूसरा प्रमुख मन्दिर निवाई (टोंक) में है। 
पर भाद्रपद शुक्ल अष्टमी व माघ शुक्ल सप्तमी को मेला भरता है।

श्री कल्याण जी का मन्दिर डिग्गी—

इनको श्रीजी महाराज के नाम से भी जाना जाता है।
 इनका मंदिर मालपुरा (टोंक) में स्थित है। 
इसे ‘कल्हपीर’ तथा ‘कुष्ठ रोग’ के निवारक के नाम से जाना जाता है। 
यहाँ भाद्रपद शुक्ल एकादशी को विशाल मेला भरता है।