About alwar अलवर जिला दर्शन-Alwar District Darshan
अलवर के उपनाम — राजस्थान का स्कॉटलैण्ड,
राजस्थान का सिंह द्वार,
साल्व प्रदेश,
पूर्वी राजस्थान का कश्मीर,
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR)
अलवर की मानचित्र के अनुसार स्थिति –
27°4′ से 28°4′ उत्तरी अक्षांश तथा
76°7′ से 77°13′ पूर्वी देशान्तर
अलवर का क्षेत्रफल → लगभग 8380 वर्ग किमी.
अलवर की तहसीलों की संख्या – 16
अलवर में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 11 हैं,
जो निम्न है –
1. तिजारा 2. किशनगढ़ बास
3. मुण्डावर 4. बहरोड़
5. बानसूर 6. थानागाजी
7. अलवर शहर 8. अलवर ग्रामीण
9. रामगढ़ 10. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़
11. कठूमर
2011 की जनगणना के अनुसार, अलवर की
जनसंख्या के आंकड़े –
कुल जनसंख्या—36,74,179 पुरुष—19,39,026,
स्त्री—17,35,153 दशकीय वृद्धि दर—22.8%,
लिंगानुपात—895 जनसंख्या घनत्व—438,
साक्षरता दर—70.7% पुरुष साक्षरता—83.7%,
महिला साक्षरता—56.3%
अलवर में कुल पशुधन –17,23,439 (LIVESTOCK CENSUS 2012)
Other post