About Bhilwara भीलवाड़ा जिला दर्शन -Bhilwara District Darshan
भीलवाड़ा के उपनाम – वस्त्र नगरी,
अभ्रक नगरी,
राजस्थान का मेनचेस्टर,
टैक्सटाइल शहर आदि नामों से जाना जाता है।
भीलवाड़ा का नामकरण –
यहाँ पर सिक्के ढ़ालने की टकसाल थी जिसमें
‘भिलाड़ी’ नामक सिक्के ढ़ाले जाते थे
इसलिए इस क्षेत्र का नाम ‘भीलवाड़ा’ पड़ा।
भीलवाड़ा का क्षेत्रफल –
10,455 वर्ग किलोमीटर है।
भीलवाड़ा की मानचित्र स्थिति –
25°1′ से 25°58′ उत्तरी अक्षांश से 74°1′ से 75°28′ पूर्वी देशान्तार।
भीलवाड़ा की सीमा से सटे जिले –
उत्तर में अजमेर जिला,
पूर्व में बूंदी व टोंक जिलें,
पश्चिम में राजसमंद जिला तथा
दक्षिण में चित्तौड़गढ़ जिला।
राजस्थान का भीलवाड़ा जिला ‘आयताकार’ आकृति का है।
2011 की जनगणना के अनुसार भीलवाड़ा की
जनसंख्या के आंकड़े –
कुल जनसंख्या—24,08,523
पुरुष—12,20,736
महिला—11,87,737 दशकीय वृद्धि दर—19.2%
लिंगानुपात—973 जनसंख्या घनत्व—230
साक्षरता दर—62.71%
पुरुष साक्षरता—75.3%
महिला साक्षरता—47.2%
भीलवाड़ा में कुल पशुधन –
24,45,292 (Bhilwara LIVESTOCK CENSUS 2012)
भीलवाड़ा में पशु घनत्व – 234
(Bhilwara LIVESTOCK DENSITY(PER SQ. KM.))
भीलवाड़ा में कुल विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 7 (सात) है –
1. माण्डल 2. सहाड़ा
3. भीलवाड़ा 4. शाहपुरा
5. जहाजपुर 6. माण्डलगढ़
7. आसीन्द
Other:-