About Bikaner बीकानेर जिला दर्शन -Bikaner District Darshan

बीकानेर के उपनाम – राती घाटी, जाँगल प्रदेश, ऊँटों का देश है।

बीकानेर की स्थापना →

राव जोधा के पाँचवे पुत्र राव बीका ने ‘करणी माता’ के आशीर्वाद से वैशाख शुक्ल तृतीया को

1488 ई. में बीकानेर की नींव रखी।

बीकानेर एकीकरण के चतुर्थ चरण

(30 मार्च, 1949)

में वृहद राजस्थान में शामिल हुआ है।

बीकानेर की मानचित्र स्थिति –

27°11′ से 28°3′ उत्तरी अक्षांश

एवं 71°54′ से 74°12′ पूर्वी देशान्तर।

बीकानेर का क्षेत्रफल –

लगभग 27,244 वर्ग किलोमीटर है।

नगरीय क्षेत्रफल – 181.91 वर्ग किलोमीटर एवं

ग्रामीण क्षेत्रफल – 27062.09 वर्ग किलोमीटर

बीकानेर में तहसीलों की संख्या – 7,

उपतहसील – 1,

उपखण्ड – 5 एवं

ग्राम पंचायत – 189

बीकानेर में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 7 (सात) हैं,

जो निम्न है –

1. खाजूवाला 2. बीकानेर पश्चिम

3. बीकानेर पूर्व 4. कोलायत

5. लूणकरणसर 6. डूंगरगढ़

7. नोखा

2011 की जनगणना के अनुसार

बीकानेर की जनसंख्या के आंकड़े –

कुल जनसंख्या—23,63,937

पुरुष—12,40,801

स्त्री—11,23,136 दशकीय वृद्धि दर—24.3%

लिंगानुपात—905 जनसंख्या घनत्व—78

साक्षरता दर—65.1%

पुरुष साक्षरता—75.9%

महिला साक्षरता—53.2%

बीकानेर में कुल पशुधन – 2773315

(Bikaner LIVESTOCK CENSUS 2012)

बीकानेर में कुल पशुघनत्व – 102

(LIVESTOCK DENSITY in Bikaner (PER SQ. KM.))

Other

जिला दर्शन राजस्थान
बीकानेर जिले का सबसे बड़ा गांव
बीकानेर जिले में सबसे बड़ा गांव कौन सा है
बीकानेर जिले की तहसीलों के नाम
बीकानेर जिले के बारे में
बीकानेर जिले का क्षेत्रफल
बीकानेर जिले का नक्शा