धौलपुर जिला दर्शन-Dholpur District Darshan
धौलपुर राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है। राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय तथा सूर्यास्त का शहर, धौलपुर है,
धौलपुर को रेड डायमण्ड सिटी भी कहते है।
धौलपुर जिले का ऐतिहासिक एवं
भौगोलिक विवरण →
धौलपुर की मानचित्र स्थिति –
26°38′ से 25°65′ उत्तरी अक्षांश तथा 77°13′ से 78°17′ पूर्वी देशान्तर
धौलपुर का क्षेत्रफल 3,033 वर्ग किलोमीटर है तथा यह राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है।
धौलपुर का नगरीय क्षेत्रफल–
64.59 वर्ग किलोमीटर तथा
ग्रामीण क्षेत्रफल 2,968.41 वर्ग किलोमीटर है।
धौलपुर जिले में वनों का क्षेत्रफल–
639 वर्ग किलोमीटर है।
प्राचीन काल से ही धौलपुर तथा आस-पास का क्षेत्र, डांग क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।
धौलपुर की स्थापना तोमर वंश के राजपूत राजा धवलदेव ने की।
स्वतन्त्रता के पश्चात् एकीकरण के प्रथम चरण
(18 मार्च, 1948)
में यह मत्स्य संघ में शामिल हो गया।
धौलपुर को 15 अप्रैल, 1982 को
भरतपुर से अलग कर नवीन जिला बनाया गया।
3 जून, 2005 तक यह जयपुर संभाग में था।
4जून, 2005 को भरतपुर संभाग बनाया गया
एवम् भरतपुर, धौलपुर, करौली तथा सवाईमाधोपुर को भरतपुर संभाग में मिलाया गया।
राजस्थान के सबसे पूर्व में धौलपुर जिले की राजाखेड़ा तहसील का सिलाना गाँव है।
धौलपुर जिले की सीमा उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश दो राज्यों के स्पर्श करती है।
धौलपुर जिले में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 4 है, जो निम्न है →
1. बसेड़ी 2. बाड़ी
3. धौलपुर 4. राजाखेड़ा
धौलपुर जिले में उपखण्डों की संख्या – 4
धौलपुर जिले में तहसीलों की संख्या – 5
धौलपुर जिले में उपतहसीलों की संख्या – 3
धौलपुर जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या – 153
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार धौलपुर जिले की जनसंख्या के आंकड़ें →
कुल जनसंख्या—12,06,519
पुरुष—6,53,647
स्त्री—5,52,869 दशकीय वृद्धि दर—22.7%
लिंगानुपात—846 जनसंख्या घनत्व—398
साक्षरता दर—69.1%
पुरुष साक्षरता—81.2%
महिला साक्षरता—54.7%
धौलपुर जिले में कुल पशुधन –
529201 (LIVESTOCK CENSUS 2012)
धौलपुर जिले में कुल पशु घनत्व –
174 (LIVESTOCK DENSITY(PER SQ. KM.))
Other