डूंगरपुर की स्थापना –Dungarpur District Darshan
सन् 1356 ई. में रावल उदयसिंह (रावल वीरसिंह) के द्वारा की गई। रावल उदयसिंह के शासन काल में वर्तमान डूंगरपुर व बांसवाड़ा एक ही थे। रावल उदयसिंह ने अपने जीवन काल में ही अपने दोनों पुत्रों में बंटवारा कर पश्चिमी हिस्सा। जो वर्तमान में डूंगरपुर है, अपने बड़े पुत्र पृथ्वीराज को तथा पूर्वी हिस्सा जो वर्तमान में बांसवाड़ा है को अपने छोटे पुत्र जगमान को दे दिया था। डूंगपुर व बांसवाड़ा को वागड़ प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है।
बांसवाड़ा व डूँगरपुर के मध्य के भू-भाग को मेवल नाम से जाना जाता है।
डूंगरपुर को पहाड़ों की नगरी उपनाम से भी जाना जाता है।
डूंगरपुर का क्षेत्रफल – 3,770 वर्ग किलोमीटर है।
नगरीय क्षेत्रफल 31.27 वर्ग किलोमीटर तथा ग्रामीण क्षेत्रफल – 3,738.73 वर्ग किलोमीटर है।
डूंगरपुर में कुल वन क्षेत्रफल–
646.82 वर्ग किलोमीटर है।
डूंगरपुर में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 4 है, जो निम्न है →
1. डूंगरपुर 2. आसपुर
3. सागवाड़ा 4. चौरासी
डूंगरपुर में उपखण्डों की संख्या – 3
डूंगरपुर में तहसीलों की संख्या – 3
डूंगरपुर में उपतहसीलों की संख्या – 2
डूंगरपुर में ग्रामपंचायतों की संख्या – 188
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार डूंगरपुर जिले की जनसंख्या के आंकड़ें →
कुल जनसंख्या—13,88,552
पुरुष—6,96,532
स्त्री—6,92,020 दशकीय वृद्धि दर—25.4%
लिंगानुपात—994 जनसंख्या घनत्व—368
साक्षरता दर—59.5%
पुरुष साक्षरता—72.9%
महिला साक्षरता—46.2%
राजस्था.न में सर्वाधिक अनुकूल लिंगानुपात वाला जिला डूंगरपुर है, यहां प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्याल 990 है।
डूंगरपुर में कुल पशुधन –
10,89,600 (LIVESTOCK CENSUS 2012)
डूंगरपुर में कुल पशु घनत्व – 289
(LIVESTOCK DENSITY(PER SQ. KM.))
Other
जिला दर्शन राजस्थान
डूंगरपुर जिले में कितने गांव हैं
डूंगरपुर जिले की तहसील
डूंगरपुर का इतिहास