अलवर के महत्त्वपूर्ण तथ्य (Important General Knowledge (GK) facts of Alwar) –
राजस्थान की पहली प्याज मण्डी अलवर में स्थित है।
भारत का प्रथम जल विश्वविद्यालय अलवर में स्थापित किया गया है।
कम्प्यूटर कम्पनी NITI ने नीमराणा में कम्प्यूटर विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की।
देश का प्रथम राष्ट्रीय उत्पादन एवं निवेश केन्द्र-अलवर।
राजस्थान ग्रामीण बैंक—सीकर एवं शेखावाटी ग्रामीण बैंक व अलवर, भरतपुर, धौलपुर आंचल की ग्रामीण बैंकों का विलय कर नवीन राजस्थान ग्रामीण बैंक की स्थापना की। जिसका मुख्यालय अलवर में है।
खण्डहरों का नगर/भानगढ़ का किला—इसे भूतों का भानगढ़ भी कहते हैं, हाल ही में इस नाम से एक फिल्म भी बनी है।
नवगोल्ड—अलवर जिले के नौगांवा में स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र द्वारा जारी की गई पीली सरसों की नई किस्म का नाम ‘नवगोल्ड’ है।
राजस्थान का प्रथम खेल गाँव ‘जैरोली’ (राजगढ़, अलवर)
राज्य का प्रथम नगर निकाय जो ISO प्रमाण-पत्र से सम्मानित हुआ-अलवर नगर परिषद्।
टाइघर डेन (RTDC की होटल)—अलवर में (सरिस्का) है।
मुर्रा नस्ल की सर्वाधिक भैंसें अलवर में हैं।
अलवर चित्रशैली—इसे प्रतापसिंह ने आरम्भ किया यह शैली वैश्याओं/गणिकाओं के चित्रों के लिए प्रसिद्ध है, साथ ही बसलो चित्रण (बोर्डर पर चित्रण) के लिए भी प्रसिद्ध है। इस शैली का स्वर्ण काल विनय सिंह का काल कहलाता है।
बम रसिया—अलवर का बम नृत्य प्रसिद्ध है। यह नृत्य राजस्थान में सर्वाधिक प्रसिद्ध डीग (भरतपुर) का है।
अलीबख्सी ख्याल—इसके प्रवर्तक भंडावर के ठाकुर रुड़े खाँ के पुत्र अलीबख्स थे।
सफदरगंज की मीनार, अजबगढ़, झिलमिल देह अलवर में स्थित है।
चिप्स पाउडर के लिए राजगढ़ प्रसिद्ध है।अलवर में मेव जाति का प्रथम आन्दोलन 1921 में शुरु हुआ।
कागजी बर्तन (बहुत पतली परत वाले ) के लिए अलवर प्रसिद्ध है।
भपंग : मेवात प्रदेश का प्रसिद्ध लोक वाद्य है।
Other--
अलवर जीके
अलवर के बारे में जानकारी
अलवर को राजस्थान का स्कॉटलैंड क्यों कहते हैं
अलवर जिले
अलवर का इतिहास
अलवर की स्थापना किसने की
अलवर जिले का नक्शा
अलवर के संस्थापक