मृत्यु से संबंधित संस्कार के प्रमुख रीति रिवाज - main rituals related to death
(1) बैकुण्ठी- अर्थी
(2) बखेर- खील, पतासा, रूई, मूंगफली, रू. पैसे व अनाज आदि
(3) आधेठा- अर्थी का दिश परिवर्तन करना।
(4) अत्येष्टि
(5) लौपा/ लांपा- आग जो मृतक को जलाती है।
(6) मुखाग्नि देना
(7) कपाल क्रिया
(8) सांतरवाडा- अन्त्येष्टि के पश्चात् लोग नहा-धोकर मृतक व्यक्ति के यहां सांत्वना देने जाते है। यह रस्म 12 दिन तक चलती है।
(9) फूल चूनना- अन्त्येष्टि के तीन दिन बाद।
(10) मोसर/ ओसर/ नुक्ता- बारहवें दिन मृत्यु भोज की प्रथा है।
(11) पगड़ी बधने की रस्म