डूंगरपुर में मिलने वाले खनिज –Minerals found in Dungarpur
डूंगरपुर में पारेवा पत्थर निकलता है। पारेवा पत्थर के लिए डूंगरपुर प्रसिद्ध है।
लौहा-तलवारा (डूँगरपुर)
सीसा-जस्ता-घुंघराव मांडो
फ्लोराइट-मांडों की पाल
संगमरमर-नवागाँव
हरा ग्रेनाइट-डूँगरपुर
फ्लोर्सपार बेनीफिशियल संयंत्र—
मांडों की पाल (डूँगरपुर)
अन्य खनिजों में –
सोना, वोलस्टोनाइट तथा
यूरेनियम के भंडार भी डूंगरपुर में मिले हैं।