भीलवाड़ा में बहने वाली नदियाँ →Rivers flowing in Bhilwara
मेनाल नदी-
यह भीलवाड़ा में माण्डलगढ़ की पहाड़ियों से निकलकर बींगोद नामक स्थान पर बनास नदी में मिलकर
बेड़च-मेनाल व बनास का त्रिवेणी संगम बनाती है।
मेनाल नदी पर माण्डलगढ़ के समीप मेनाल जल प्रपात है।
मानसी नदी-
यह नदी माण्डलगढ़ के समीप करणगढ़ नामक स्थान से निकलती है तथा अजमेर की सीमा रेखा पर फूलियाँ की ढ़ाणी नामक स्थान पर खारी नदी में मिल जाती है।
मानसी नदी पर अड़वान बाँध बना हुआ है।
मेज नदी –
इस नदी का उद्गम भीलवाड़ा में के बिजौलिया के निकट से होता है।यह नदी भीलवाडा जिले से बहकर कोटा व बूंदी की सीमा पर चंबल में मिल जाती है। इसकी सहायक नदियां है –
बाजन,
कुराल व मांगली प्रमुख है।
मांगली नदी –
यह नदी मेज की सबसे बड़ी सहायक नदी है। इस का उद्गम बूंदी की तालेरा तहसील से होता है। यह बाइंस खेरा स्थाडन के पास मेज नदी में मिल जाती है। मांगली नदी पर भीमलत जलप्रपात स्थित है। इसकी सहायक नदी घोड़ा-पछाड़ नदी है।घोड़ा पछाड़ नदी –
इस नदी का उद्गम बिजौलिया झील से होता है। यह सांगवाड़ा के पास मांगली नदी में मिल जाती है। घोड़ा पछाड़ नदी पर गरदड़ा नामक स्थाहन पर एक बांध बना हुआ है।भीलवाड़ा में बहने वाली अन्य नदियाँ –
बनास नदी,
बेड़च नदी,
खारी नदी,
कोठारी नदी।