श्री गंगानगर जिला दर्शन 

श्रीगंगानगर का भौगोलिक परिचय –

श्रीगंगानगर जिले का क्षेत्रफल –10978 वर्ग किलोमीटर है।

नगरीय क्षेत्रफल – 70.09 वर्ग किलोमीटर तथा

ग्रामीण क्षेत्रफल – 10,907.91 वर्ग किलोमीटर है।

श्रीगंगानगर जिले में कुल वनक्षेत्र –

633.44 वर्ग किलोमीटर

श्रीगंगानगर जिले की मानचित्र स्थिति –

28°4′ से 30°6′ उत्तरी अक्षांश तथा

72°30′ से 74°16′ पूर्वी देशान्‍तर है।

राजस्थान के सबसे उत्तर में कोणा गाँव,

गंगानगर तहसील, गंगानगर जिला है।

श्री गंगानगर जिले की अन्तर्राष्ट्रीय व

अन्तर्राज्यीय दोनों प्रकार की सीमाएँ लगती है।

गंगानगर की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ

210 किमी. लगती है।

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की शुरुआत

श्रीगंगानगर जिले के हिन्दुमल कोट से होती है।

गंगानगर की अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब के साथ लगती है।

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा (रेडक्लिफ) पर राज्य का सबसे नजदीक जिला मुख्यालय गंगानगर है।

Useexam.blogspot.com

श्रीगंगानगर जिले में विधानसभा क्षेत्रों की संख्‍या 6 है, जो निम्‍न है –

1. सादुलशहर 2. गंगानगर

3. करणपुर 4. सूरतगढ़

5. रायसिंहनगर 6. अनूपगढ़

उपखण्‍ड संख्‍या – 6

तहसील संख्‍या – 9

उपतहसील सख्‍ंया – 6

ग्राम पंचायतों की संख्‍या – 320

सन् 2011 की जनगणना के अनुसार श्रीगंगानगर जिले की

जनसंख्‍या के आंकड़े →

कुल जनसंख्या—19,69,168

पुरुष—10,43,340

स्त्री—9,25,828

दशकीय वृद्धि दर—10%

लिंगानुपात—887

जनसंख्या घनत्व—179

साक्षरता दर—69.6%

पुरुष साक्षरता—78.5%

महिला साक्षरता—59.7%

श्रीगंगानगर जिले में कुल पशुधन – 1585244 (LIVESTOCK CENSUS 2012)

श्रीगगानगर जिले में कुल पशु घनत्‍व – 144 (LIVESTOCK DENSITY(PER SQ. KM.))